सेना के जवानों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए
पिथौरागढ़। नगर के आर्मी क्षेत्र में पुलिस का तीन दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू हो गया है। शनिवार को सीओ ऑपरेशन परवेज अली के नेतृत्व में टीम भड़कटिया स्थित सेना के ऑडिटोरियम पहुंची। इस दौरान उन्होंने सेना के जवानों और उनके परिजनों को साइबर क्राइम से अवगत कराया। कहा कि वर्तमान में साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है। ठग स्वयं को बैंक का अधिकारी व अन्य व्यक्ति, कर्मचारी बताकर उनके खातों में सेंध लगा रहे हैं। उन्होंने सेना के जवानों को अंजान लोगों को ओटीपी साझा न करने की नसीहत दी है। साथ ही हेल्पलाइन 1930 के बारे में भी जानकारी दी। यहां कर्नल यूशुफ शेफी, कांस्टेबल विपिन ओली सहित सेना के अधिकारी और जवान मौजूद रहे।