पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बीस जिलों में कल होगा मतदान

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बीस जिलों में 26 अप्रैल
को मतदान होगा। गांव की सरकार चुनने के लिये चुनाव वाले जिलों अमेठी, उन्नाव, औरैया, कानपुर देहात,कासगंज, चंदौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद,मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर में कल शाम पांच बजे प्रचार समाप्त हो गया। इन जिलों में सुबह सात बजेसे शाम 6 बजे तक मतदान होगा। शाम 6 बजे जितने लोग लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट देने दिया जायेगा। राज्य
के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने आज कहा कि इन जिलों में 748 जिला पंचायत, 18530 क्षेत्र पंचायत,14379 ग्राम प्रधान और एक लाख, 80 हजार 473 सदस्यों के चुनाव के लिये मतदान होगा। कुल तीन करोड़ पांचलाख 71 हजार613 मतदाता इन सदस्यों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाता 49, 789 केन्द्रों में अपने वोटडालेंगे। श्री मनोज कुमार ने कहा कि मतदान के लिये 20 प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि मतदानवाले जिलों में पोलिंग पार्टी रवाना कर दी गई है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये स्वतंत्र, सुरक्षित और
शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निदेश दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *