हेल्प लाइन प्रभारी से युवक को उलझना पड़ा महंगा, शांतिभंग में चालान
हरिद्वार। नशे में धुत एक युवक महिला हेल्प लाइन प्रभारी से उलझ गया। आरोप है कि युवक ने महिला हेल्प लाइन प्रभारी अनीता शर्मा की कार के आगे आकर हंगामा करने लगा। जिसके बाद अनीता शर्मा ने अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। इसके बाद युवक का मेडिकल कराया गया। जिसमें शराब पीने की पुष्ट हुई। पुलिस ने युवक का शांतिभंग करने के आरोप में चालान किया। बुधवार देर रात महिला हेल्प लाइन प्रभारी अनीता शर्मा अपनी कार से कोतवाली की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह मोहल्ला कस्साबान से होते हुए आगे बढ़ने लगी इसी दौरान शराब पीकर सड़क पर उत्पात मचा रहा एक युवक उनकी कार के आगे आ गया। शर्मा ने जब उसे हटने के लिए कहा तो वह उनसे उलझ गया। पुलिस युवक को कोतवाली लेकर आई। इधर, युवक की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही उसके समर्थन में कुछ नेता थाने पहुंच गए और इसका विरोध शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने नेताओं की बातों को अनसुना करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी के अनुसार युवक का नाम सरफराज खान निवासी मोहल्ला कस्साबान है।