अगस्त्य इलेवन ने मदमहेश्वर को 7 रन से हराया

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय जिला क्रिकेट सीनियर लीग के नवां मैच अगस्त्य इलेवन एवं मद्महेश्वर इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें रोमांचक मैच में अगस्त्य इलेवन ने मद्महेश्वर को 7 रन से हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए धीरज राणा की घातक गेंदबाजी के सामने अगस्त्य इलेवन के खिलाड़ी 27 वें ओवर में 114 रन पर आउट हो गई। अगस्त्य हर्षित बिष्ट ने 32, नितिन रावत ने 25 तथा मोहित गैरोला ने 16 रनों का योगदान किया। मद्महेश्वर की ओर से धीरज राणा ने आठ ओवरो में 20 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। आयुष चमोला ने दो तथा विपुल ने 1 विकेट लिया। 114 रनों के आसान लक्ष्य की पीछा करते हुए मद्महेश्वर ने सतर्क शुरूआत की। मद्महेश्वर का पहला विकेट दीपक का 26 रन पर गिरा। दीपक ने 13 रनों का योगदान दिया। उसके कुछ देर बाद सूरज भी 42 के स्कोर पर आउट हो गए। अगस्त्य इलेवन के अखिलेश सिंह को मद्महेश्वर इलेवन का मध्यक्रम घ्वस्त करने पर मैन ऑफ दि मैच पुरस्कार मिला। उन्होंने सात ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि प्रज्जवल ने 3 तथा श्रीदेश ने दो विकेट लिए। मैच में अम्पायर देवेन्द्र सजवाण एवं अभिषेक भट्ट, स्कोरर किशन एवं गिरीश बिष्ट रहे। इस मौके पर एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, दीपक रावत, मनवर नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *