कोरोना कर्फ्यू के बाद भी सड़क पर सजे खाने के ठेले

मुरादाबाद

कोरोना कर्फ्यू के ऐलान का असर रविवार को मतगणना स्थल के आसपास कतई नजर नहीं आया। सैकड़ों लोग अटल पथ,अकादमी रोड संग कई सड़कों पर वाहनों के संग मिले। भूख शांत करने के लिए लोगों ने सड़क के दोनों ओर फलों की चाट और खाने के मोबाइल ठेले पर पहुंचकर भूख शांत की, वहीं पुलिस सिर्फ डयूटी को अंजाम देती रही। बीच बीच में अफसरों की गाड़ी दिखने पर पुलिस ने सड़क किनारे खड़े लोगों को खदेड़ा कर मतगणना स्थल से दूर किया।
यूपी में तीन दिन का कोरोना कर्फ्यू है लेकिन रविवार को हर जिले में मतगणना शुरू हुई। इसकी वजह से मतगणना स्थल के आसपास तमाम लोगों की भीड़ रही, ऐसा कहीं भी महसूस नहीं हुआ कि शहर में कोरोना कर्फ्यू है। हर कोई अपने प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे लेकिन प्रशासनिक सख्ती के चलते कोई मतगणना स्थल तक नहीं पहुंच पाया। समय काटने को लोगों ने अटल पथ, अकादमी रोड, थाना सिविल लाइंस रोड पर सड़क किनारे गाड़ियों और पार्क में आराम करते नजर आए। अटल पथ पर सड़क के दोनों ओर फल की चाट, चाय और खाने की व्यवस्था ठेलों पर मिली। लोग ने कोरोना की फ्रिक किए बिना इन ठेलों पर पहुंचकर अपनी भूख को शांत किया। फसरों के निर्देश के बाद पुलिस वालों से खदेड़ कर स्थान को खाली कराया। पर कुछ देर बाद जमघट फिर लगने लग गया।+

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *