शातिर जालसाज चढ़ा हजरतगंज पुलिस के हत्थे
लखनऊ
हजरतगंज पुलिस ने एक मुकदमे में वांछित चल रहे जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने अभियुक्त सत्येन धनजी सावला पुत्र धनजी साबला निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीके त्रिपाठी संयुक्त निदेशक निदेशालय समाज कल्याण विभाग में मुकदमा पंजीकृत कराया था कि सीपीएल पाठ्यक्रम में प्रवेश की छात्रा के फर्जी बैंक खाते के आधार पर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति धन्यवाद 27.52 लाख रुपये अभियुक्त ने कर लिए थे। इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया था। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।