एक मई को दसऊ के नव निर्मित मंदिर में विराजमान होंगे चालदा महाराज
विकासनगर। छत्रधारी चालदा महासू महाराज के दसऊ आगमन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। गांव में महाराज के लिए भव्य मंदिर का निर्माण कर कलश स्थापना की जा चुकी है। नए मंदिर में एक मई को चालदा महाराज विराजमान होंगे। एक साल से समाल्टा मंदिर में विराजमान छत्रधारी चालदा महाराज 29 अप्रैल को दसऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। दो रात्रि नराया में विश्राम करने के बाद एक मई को दसऊ के नव निर्मित भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इन दिनों महाराज के आगमन को लेकर गांव में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जौनसार बावर में महासू देवता को ईष्ट देवता के तौर पर पूजा जाता है। लिहाजा यहां चार भाई महासू के प्रति लोगों की अटूट श्रद्धा है। चार भाई महासू में से चालदा महाराज प्रवास पर ही रहते हैं। जिस भी गांव में उनका प्रवास होता है, वहां भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण किया जाता है। एक साल का समाल्टा प्रवास पूरा होने पर दसऊ प्रवास के लिए भी भव्य मंदिर का निर्माण किया गया। शुक्रवार को ग्रामीणों ने मंदिर में विधि विधान पूर्वक कलश स्थापना की।