उन्नति ने अंतरराष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में जीता रजत
देहरादून। देहरादून की उन्नति शर्मा ने एशियन ओपन जूडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता 28 से 29 अप्रैल तक कुवैत में आयोजित की गई थी। उन्नति ने 63 किग्रा भार वर्ग में भारतीय जूडो टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि उन्नति पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। उन्नति के प्रशिक्षण में उनके पिता विशेष कुमार शर्मा का सराहनीय योगदान है। उन्नति के सफलता पर उत्तराखंड के खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है।