कंस्ट्रक्शन कंपनी के नहीं दिए चार करोड़

हरिद्वार। वैलनेस सेंटर का निर्माण कर चुकी देहरादून की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का चार करोड़ की रकम का भुगतान न करने का मामला सामने आया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्वामी ने इस संबंध में वैलनेस सेंटर का निर्माण कराने वाले चार आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, गाली गलौज, हत्या की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। कनखल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। देहरादून के कृष्णा विहार राजपुर रोड में मैसर्स इंदर लाल फर्म का कार्यालय है। फर्म के स्वामी विवेक गुप्ता पुत्र रामकिशोर गुप्ता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी फर्म से लोहिया हैल्थ प्राईवेट लिमिटेड 492, अमिलिया जीटी रोड (एन. एच. – 91) कानपुर यूपी के श्रद्धा लोहिया, कृपाशंकर पाण्डेय व सौम्या लोहिया अग्रवाल ने संपर्क किया। उनके बीच एकांता वैलनेस निरंजनी अखाड़ा मार्ग हरि विश्राम में निर्माण करना तय हुआ। जिसके बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया लेकिन रनिंग बिल देने के बावजूद भी उसे भुगतान नहीं किया गया। उन्हें आश्वासन देते रहे कि उनका भुगतान जल्द कर दिया जाएगा, वह निर्माण कार्य जारी रखे। एचआरडीए के निर्माण कार्य रोक देने के कुछ समय बाद फिर से निर्माण कार्य शुरु हुआ।  आरोप लगाया कि वैलनेस सेंटर का उदघाटन होने का हवाला देते हुए उनका सामान छत की होटल पर रखवा दिया गया। आरोप है कि छह करोड़ के आस पास का कार्य कंपनी कर चुकी है लेकिन उसकी एवज में उसे दो करोड़ की रकम दी गई थी। आरोप है कि पिछले साल वैलनेस सेंटर का उदघाटन होने के बाद श्रद्धा लोहिया, कृपाशंकर पांडेय, सौम्या लोहिया अग्रवाल व प्रदीप बनर्जी पूरी तरह से बदल गए। उन्होंने उसकी लेबर से धक्का मुक्की करते हुए बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया। यही नहीं सारा सामान भी कब्जे में ले लिया। चार करोड़ की रकम वापस मांगने पर गाली गलौज करते हुए गोली मार देने की धमकी दी गई।  एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *