लैब टैक्नीशियनों ने की वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति की मांग

देहरादून। मेडिकल लैब टैक्नोलॉजिस्ट संघ ने लैब टैक्नीशियन नियमावली में बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लैब टैक्नोलॉजिस्ट को भी नर्सिंग संवर्ग की भांति वरिष्ठता के आधार पर नियुक्ति दी जाए। मेडिकल लैब टैक्नोलॉजिस्ट संघ के पदाधिकारियों ने रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान संघ के सदस्यों ने कहा कि राज्य में लम्बे समय से लैब टैक्नोलॉजिस्ट नियमावली तैयार नहीं हो पाई है। जो नियमावली बन रही है उसका प्रस्ताव तैयार हुए भी सालों बीत गए हैं। उन्होंने मांग की कि इस नियमावली के प्रस्ताव में बदलाव कर लैब टैक्नीशियन की भर्ती वरिष्ठता के आधार पर कराई जाए। उन्होंने कहा कि राज्य के मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में लम्बे समय से टैक्नीशियन संविदा के आधार पर नियुक्त हैं। लेकिन कोई भर्ती नहीं निकल रही। उन्होंने मांग की कि मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में खाली चल रहे पदों को वरिष्ठता के आधार पर भरा जाए। उन्होंने कहा कि नर्सिंग भर्ती की तरह लैब टैक्नीशयन भर्ती को भी वरिष्ठता के आधार पर किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने संघ के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों के संदर्भ में सकारात्मक कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान निदेशक चिकित्सा शिक्षा को इसके निर्देश भी दिए। स्वास्थ्य मंत्री से मिलने वालों में रणबीर बिष्ट, आशीष चंद्र, अनुराग पंत, संदेश शर्मा आदि अनेक बेरोजगार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *