छात्रों से पॉलीथिन का प्रयोग न करने की अपील की
नई टिहरी। टिहरी प्रभाग के कौड़िया रेंज के कर्मचारियों ने रेंज अनुभाग अधिकारी अजयपाल पंवार के नेतृत्व में माई लाइफ फॉर पर्यावरण अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज ठागधार के छात्रों ने वन कर्मियों के साथ कॉलेज परिसर और रास्ते में बिखरे पॉलीथिन को एकत्रित कर स्वच्छता अभियान चलाया। वन विभाग कर्मचारियों ने छात्रों और शिक्षकों को पर्यावरण स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। रेंज अनुभाग अधिकारी ने छात्रों से सिंगल यूज प्लॉस्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। कहा पॉलीथिन पर्यावरण के लिये सबसे घातक है। पॉलीथिन पर्यावरण के साथ मनुष्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। उन्होंने छात्रों से वनाग्नि की घटना होने पर ग्राम प्रहरी तथा वन विभाग कर्मचारियों को सूचना देने को कहा। कहा कि जब पर्यावरण स्वच्छ और साफ रहेगा तभी जीवन भी सुरक्षित होगा। उन्होंने छात्रों से खाली जगहों पर पौधे लगाने की अपील भी की। मौके पर रेंज के वन बीट अधिकारी कृष्णा सिंह, नरेन्द्र नेगी, नीलम आदि मौजूद थे।