प्रशासन ने शांत कराया विवाद
रुड़की। जेएम आशीष कुमार मिश्रा और सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान ने डाडा जलालपुर गांव में पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद को वार्ता कर शांत कराया। इसके बाद शुक्रवार सुबह प्रशासन की टीम ने गांव में पहुंचकर पानी की निकासी के लिए नाली का निर्माण शुरू कराया। विवाद के चलते गांव में पीएससी भी तैनात की गई। जेएम ने बताया कि पानी की निकासी को लेकर विवाद हो गया था। दोनों पक्षों से वार्ता कर समाधान किया। साथ ही गांव में शांति व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।