अनाउंसमेंट कराकर क्षेत्र के लोगों से की गई अपील
बिजनौर
थाना प्रभारी नजीबाबाद ने क्षेत्र में अनाउंसमेंट कराते हुए लॉकडाउन का पालन करने की अपील की साथ ही ईद की नमाज घरों में ही अदा करने को कहा। मंडावली क्षेत्र में में भी थाना प्रभारी ने इस सम्बन्ध में अनाउंसमेंट कराया।
लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस भरसक प्रयास कर रही है। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी नजीबाबाद दिनेश कुमार गौड़ ने क्षेत्र में घूम कर लोगों से अपील की कि कोरोना करफ्यू आप के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए ही लगाया गया है। घरों में रहें, सुरक्षित और स्वस्थ रहें। ईदुल फितर के त्यौहार के मद्देनजर मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की गई कि ईदुलफितर की नमाज घरों में रहकर ही अदा करें। सड़कों पर न निकलें और न ही मस्जदों में नमाज अदा करने का प्रयास करें। मस्जिदों में केवल पांच लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे।
उधर थाना प्रभारी मंडावली हिमांशु चौहान ने भी ईद उल फितर के पर्व को लेकर अनाउंसमेन्ट कराया कि सभी लोग ईद के त्योंहार को अपने अपने घरों में रहकर मनायें। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे। कोई भी सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन नही करेगा। जारी गाइड लाइन के अनुपालन के लिए सभी अपने-अपने घरों में नमाज अदा करेंगे। ईद के त्योंहार को शांति पूर्ण सौहार्द की भावना से सादगी के साथ घर पर ही मनाएं।