स्वंतत्रता सेनानियों-शहीद आंदोलनकारियों के परिजन सम्मानित होंगे

हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 अगस्त के कार्यक्रमों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित किया जाए। डीएम ने 15 अगस्त को क्रास कंट्री दौड़, शहीद दिवस, हरकी पैड़ी पर सेना और सीआईएसएफ बैंड का प्रदर्शन, प्रमुख चौराहों पर 14 और 15 अगस्त को देश प्रेम और देश भक्ति पूर्ण गीतों का प्रसारण, फल वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन करने के निर्देश भी दिए। यह निर्देश डीएम ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बैठक के दौरान दिए।
शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बैठक हुई। डीएम ने बताया कि जिले में सभी सरकारी और गैर सरकारी भवनों पर सुबह नौ बजे और डीएम कार्यालय पर सुबह 9: 30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थानों में झंडा रोहण, राष्ट्रगान, खेलकूद, विचार गोष्ठी प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाए। शिक्षण संस्थाएं निर्धारित मार्ग पर सुबह सात बजे प्रभात फेरी निकालें। सभी स्कूल और कालेजों में पौधे रोपने के साथ ही शासकीय कार्यालय परिसरों में भी पौंधे रोपे जाए। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को समारोह में सम्मानित किया जाए। सरकारी भवनों को प्रकाशमान करने के लिए एलईडी बल्बों का प्रयोग किया जाए, ताकि बिजली खपत कम हो।
बैठक के दौरान एसएसपी अजय सिंह, सीडीओ प्रतीक जैन, एडीएएम बीर सिंह बुदियाल, पीएल शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह, एचआरडीए सचिव उत्तम सिंह, एसडीएम पूरण सिंह राणा, एमएनए दयानंद सरस्वती, एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर बृजेश तिवारी, एमएनए रुड़की विजयनाथ शुक्ल, पीडी केएन तिवारी, सीएमओ डॉ. मनीष दत्त आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *