महाविद्यालय में चलाए जाएंगे कौशल विकास के कार्यक्रम: तलवाड़

चमोली। डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें नई शिक्षा नीति की जानकारी के साथ ही नए प्रवेशार्थियों के लिए पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केएल तलवाड़ ने कहा कि पाठ्यक्रम के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए कौशल विकास के कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। महाविद्यालय सभागार में आयोजित समापन समरोह में प्रो. केएल तलवाड़ ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को एक माइनर या वोकेशनल कोर्स भी लेना जरूरी है। साथ ही महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा पाठ्यक्रम, एनएसएस, एनसीसी आदि की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर डा. एमएस कंडारी, डा. हरीश बहुगुणा, डा. इंद्रेश पांडेय, डा. आरके श्रीवास्तव, डा. आरसी भट्ट, डा. कविता पाठक, डा. वाईसी नैनवाल, डा. कीर्तिराम डंगवाल, डा. चंद्रावती टम्टा, डा. हरीश रतूड़ी, डा. नेतराम, डा. चंद्रमोहन, डा. मृगांक, डा. रविंद्र कुमार, डा. वीआर अंथवाल, डा. शालिनी सैनी, डा. डीएस राणा, डा. अखिलेश कुकरेती, डा. वीपी भट्ट, डा. हिना नौटियाल, डा. स्वाति सुंदरियाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *