राजस्व उपनिरीक्षक प्रशिक्षण को 5सितंबर से अभिलेख सत्यापन
पिथौरागढ़। सीमांत में राजस्व उपनिरीक्षक प्रशिक्षण के लिए चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक अभिलेखों का सत्यापन आगामी पांच सितंबर से शुरू होगा। शनिवार को कानूनगो हरीश गिरी गोस्वामी ने बताया कि जनपद से 38 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण के लिए चयन हुआ है। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन पांच और छह सितंबर को होगा। अभिलेख सत्यापन को डीएम रीना जोशी ने एडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि को सुबह दस बजे भू लेख अधिष्ठान जिला कार्यालय में अपने मूल व छायाप्रति अभिलेखों के साथ अनिवार्य तौर पर उपस्थित होने को कहा है।