गांवों को जोड़ने वाली सड़क दो माह से बाधित

चमोली। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के तोणजी गांव को यातायात से जोड़ने वाला जौरासी-तोणजी मोटर मार्ग जगह-जगह भूस्खलन और पुश्ता क्षतिग्रस्त होने से पिछले दो माह से अवरुद्ध पड़ा है। सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए करीब दस किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क को खोलने का काम भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा कि यदि शीघ्र सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खोला तो तहसील मुख्यालय पर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। तोणजी गांव में मौजूदा समय में 150 परिवार निवास करते हैं। ग्राम प्रधान मुकेश नेगी ने बताया कि जुलाई माह में अतिवृष्टि के कारण कई जगहों पर सड़क भूस्खलन से तहस-नहस पड़ी हुई है। सड़क के पुश्ते भी धंस गए हैं। तब से यहां वाहनों की आवाजाही रुकी हुई है। सड़क को खोलने का काम भी अभी तक शुरू नहीं किया गया है। सुबेदार मातवर नेगी, सत्येंद्र नेगी, गणेशी देवी और हुकम सिंह नेगी ने बताया कि गांव के स्कूली बच्चे इंटर स्तर की पढ़ाई के लिए जीआईसी रडुवा जाते हैं, बच्चों को भी कई किलोमीटर पैदल दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क मार्ग को खोलने की मांग उठाई है। कहा गया कि यदि शीघ्र सड़क को नहीं खोला गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *