शिक्षण संस्थानों में जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

विकासनगर। पछुवादून में बुधवार को शिक्षण संस्थानों में जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वीर अर्जुन स्कॉलर्स एकेडमी विकासनगर में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें मैय्या यशोदा यह तेरा कन्हैया, राधा कैसे ना जले आदि गीतों पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। सेपियंस स्कूल में छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में पूरे विद्यालय प्रांगण में मनोरम दृश्य प्रस्तुत किये, जिसे देखकर सभी भावविभोर हो उठे।
वीर अर्जुन स्कॉलर्स एकेडमी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संस्कार भारती के सदस्य मोना चौहान, सुषमा चावला और निशा जोशी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। विद्यालय प्रबंधन ने सभी मुख्य अतिथियों व सभी शिक्षकगणों को सम्मानित किया। तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें मैय्या यशोदा यह तेरा कन्हैया, राधा कैसे ना जले आदि गीतों पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में कक्षा प्ले ग्रुप के छात्र-छात्राएं श्री कृष्णा और राधा की वेशभूषा में विद्यालय में आए। इस दौरान प्रभात ठाकुर, कुसुम भट्ट, नरेंद्र सिंह चौहान, रंजीता, प्रीति, याना, अर्चना आदि मौजूद रहे। सेपियंस विद्यालय विकास नगर और हरबर्टपुर में बड़े ही धूमधाम से जन्माष्टमी समारोह आयोजित किया गया। जिसमें श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी झांकी, गीत और नृत्य के माध्यम से श्री कृष्ण जन्मोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण और राधा की वेशभूषा में पूरे विद्यालय प्रांगण में मनोरम दृश्य प्रस्तुत कर दिया जिसे देखकर सभी आनंद विभोर हो उठे। छात्र-छात्राओं द्वारा नंद के घर आनंद भयो गीत पर बड़ा ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गए। इस दौरान प्रधानाचार्या नवीन तनेजा, रश्मि गोयल, गीता नेगी, रवि कांत सपरा, रानी सपरा, गीता नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *