वारंटी पकड़ा
नई टिहरी। गैर जमानती वारंट की तामील के लिए मुनिकीरेती थाने के चलाये जा रहे अभियान के तहत वारंटी विक्रम सिंह पुत्र गोविंद सिंह (32) निवासी बनाली मल्ली टिहरी गढ़वाल हाल निवासी अंबेडकर चौक ऋषिकेश को अम्बेडकर चौक ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी को जल्दी ही न्यायलय में पेश किया जायेगा। पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वारंटी को अरेस्ट करने में एसआई राजेंद्र सिंह रावत और कांस्टेबल मुकेश चमोली का प्रयास अहम रहा है।