स्वास्थ्य शिविर में 150 मरीजों की जांच की

विकासनगर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शुक्रवार को भुड्डी स्थित आयुष मंत्रालय के होम्योपैथिक चिकित्सालय ने आरकेडिया वार्ड के अंतर्गत बड़ोवाला के गायत्री विहार में एक स्वास्थ्य शिविर का अयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। विधायक ने इस दौरान शिविर का निरीक्षण किया और उपस्थित रोगियों का कुशल क्षेम जाना और कहा डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जो कि चिंता का विषय है। कहा हमें इसके प्रति जागरूक होना पडेगा और लोगों को जागरूक करना पड़ेगा। कहा देखा गया है कि डेंगू का मच्छर अकसर साफ जमा पानी में ही उत्पन्न होता है। कहा हमें अपने घरों में गमलों, कूलर आदि में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए। कहा हमारी एक लापरवाही के कारण किसी कि जान पर भारी पड़ सकती है। कहा इसलिए हमें निरंतर पानी को बदलते रहना चाहिए। जिससे यह मच्छर उत्पन्न न हो सकें इस दौरान शिविर में लगभग 150 मरीज की जांच की गई साथ ही बीपी, शुगर और रक्त की जांच भी निशुल्क की गई। डेंगू एवं अन्य वायरल बुखार से लड़ने हेतु चिक्तिसकों के द्वारा लोगों को होम्योपैथिक दवाइयां दी गई साथ ही डेंगू, चिकुनगुनिया से बचाव लक्षण एवं निदान संबंधित विस्तृत जानकारियों दी गई। इस दौरान डॉक्टर प्रदीप पोखरियाल, योग निदेशक अनमोल, क्षेत्रीय पार्षद बीना रतूड़ी, मंडल अध्यक्ष दर्शन रावत, मंजू नेगी, चंद्रशेखर सामंत, सत्येंद्र सिंह, तारेश्वरी भंडारी, सुरेंद्र नेगी, हेमा चंद, संगीता मिश्रा, आदि भी मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *