आठ छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे दमखम

पौड़ी। जिले के विभिन्न स्कूलों के आठ छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय पर आयोजित होने वाली टेबल टेनिस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर में हुई राज्य स्तरीय टेबल टैनिस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर इन खिलाड़ियों का चयन हुआ। व्यायाम शिक्षक व टीम मैनेजर प्रमोद सिंह नेगी ने बताया कि बीते 27 से 29 सितंबर तक गोपेश्वर में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जनपद के 8 बालक बालिकाओं का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बताया कि अधिकतर छात्र-छात्राएं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। जिसमें राउमावि कड़ईखाल, इंटर कालेज परसुंडाखाल, इंटर कालेज केवर्स से हैं। उन्होने बताया कि सीनियर बालक वर्ग में आशीष, प्रियांशू, पवन, कनिष तथा सीनियर बालिका वर्ग में विनीता, जूनियर वर्ग में खुशबू, सब जूनियर बालक वर्ग में अनमोल, ऋषभ का चयन हुआ है। छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, खेल समन्वयक योगंबर नेगी, प्रधानाचार्य उमेश चंद्र बिष्ट, मदन मोहन नौडियाल आदि ने प्रसंन्नता जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *