डीएम आवास के कर्मचारी समेत सात संक्रमित मिले
संभल
संभल जिले में रविवार को सात कोरोना सामने आए। डीएम आवास पर कर्मचारी को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को आइसोलेट कराना शुरु कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार, बहजोई में डीएम आवास पर 45 वर्षीय कर्मचारी को संक्रमण ने चपेट में लिया है। बिजलीघर की 32 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। संभल में गांव बिलालपत की 56 वर्षीय महिला संक्रमित मिली है। जबकि संभल निवासी 41 वर्षीय व्यक्ति को संक्रमण ने चपेट में लिया है। गांव हाफिजपुर में 62 वर्षीय वृद्धा संक्रमित पाई गई है। चन्दौसी निवासी 39 वर्षीय महिला को संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं गांव अकरौली के 38 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को आइसोलेट करा रहा है। वहीं कई दिनों से लगातार कोरोना केस की संख्या कम होने पर महकमा राहत की सांस भी ले रहा है।