हाईवे किनारे मिला गुलदार का शव
श्रीनगर गढ़वाल
श्रीनगर में पौड़ी चुंगी के पास हाईवे किनारे एक गुलदार मृत अवस्था में मिला। संदेह जताया जा रहा है कि किसी वाहन की टक्कर लगने से गुलदार की मौत हुई है। उसके कान के पास वाहन के टायर के निशान भी देखे गए हैं। पुलिस और वन विभाग के अधिकारी सीसीटीवी फुटेज से घटना की जांच में जुटे हुए हैं। वन विभाग के वन दरोगा जगदीश सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस की ओर से उन्हें शनिवार रात्रि करीब 12.40 बजे घटना की सूचना दी गई। जिस पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पर गुलदार मृत अवस्था में पाया गया। उन्होंने बताया कि गुलदार पर किसी वाहन की टक्कर लगने से उसकी मौत की आशंका है। कहा गुलदार के गर्दन के पास कान वाले हिस्से पर टायर के निशान भी देखे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मृत मादा गुलदार की उम्र लगभग ढाई वर्ष है। कहा रात को ही टीम मृत गुलदार को नागदेव रेंज परिसर को ले गई थी। जहां उसका दो डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। पुख्ता जानकारी जुटाए जाने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।