खेल शिविर शुरू कर प्रशिक्षकों को वेतन दे सरकार : सतीश

अल्मोड़ा

कोरोना महामारी के बाद से राज्य में खेल गतिविधियां ठप पड़ी हैं। खेल गतिविधियां बंद होने से विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक भारी आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के निदेशक एवं एशियन कोच सतीश जोशी ने मुख्यमंत्री एवं खेल मंत्री को पत्र भेजकर तहसील स्तर पर बंद किए गए खेल शिविरों को जल्द शुरू कराए जाने तथा प्रशिक्षकों को नियुक्त पत्र देकर उन्हें वेतन देने का आग्रह किया है। पत्र में मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के निदेशक सतीश ने कहा है कि विगत कई सालों से खेल विभाग द्वारा राज्य के स्टेडियमों एवं तहसील स्तर पर विभिन्न खेल गतिविधियों के संचालन के लिए तदर्थ प्रशिक्षकों की अल्प वेतन पर नियुक्ति की जाती थी। लेकिन 2019 के बाद से खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। साथ ही कोरोना महामारी के कारण सभी खेल गतिविधियों का संचालन भी लंबे समय से राज्य में बंद है। जिस कारण खेल प्रशिक्षक आर्थिक तंगी और बदहाली का जीवन व्यतीत करने को मजबूर हैं। कोरोना संक्रमित हुए कई प्रशिक्षकों को इलाज के भी लाले पड़ गए। जोशी ने कहा कि विभिन्न स्टेडियमों और तहसील स्तर पर प्रशिक्षकों के साक्षात्कार भी हो चुके हैं। छूटे स्टेडियमों व तहसीलों में भी जल्द साक्षात्कार प्रकिया संपन्न कराकर प्रशिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देकर वेतन दिए जाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह स्कूलों में ऑनलाइन आधार पर पढ़ाई की व्यवस्था की जा रही है, उसी तरह खेल प्रशिक्षकों से भी वर्चुअल आधार पर खेलों का प्रशिक्षण कराया जाना चाहिए। जिससे खेल प्रशिक्षक भी अपने व अपने परिवारों का भरण-पोषण कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *