स्वीप की टीम ने किया लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया
बागेश्वर
स्वीप टीम ने लोकसभा चुनाव में भाग लेने के लिए लोगों को जागरूक किया। मतदाता के अधिकार व कर्तव्य के बारे में बताया। मेटे ,तिलसारी , नरग्वाड़ी, रियूनीलखमार, सेलकूना, बगोटिया कार्यक्रम चलाया गया। नए वोटर्स जो पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं उनसे शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मतदाताओं को फार्म 6, 7 और 8 भरने की जानकारी दी। हेल्पलाइन नंबर से व टॉल फ्री नंबर से भी नए व सभी वोटर मदद ले सकते हैं। नाम जोड़ा व हटा भी सकते हैं । सहायक नोडल अधिकारी स्वीप उमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में शंकर टम्टा, डीएल वर्मा , अनिल पांडे , सुरेश न खोलिया, कैलाश खुल्बे सहित रैली में भावना भट्ट ,पार्वती देवी ,गंगा देवी ,जानकी देवी मौजूद रहे।