वाम दलों ने एसबीआई के खिलाफ किया प्रदर्शन

देहरादून

वामपंथी दलों ने चुनाव बांड में एसबीआई की संदिग्ध भूमिका के खिलाफ बैंक मुख्यालय परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट और एजीएम के माध्यम से चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को वाम मोर्चा सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआई (एमएल) से जुड़े लोग चुनावी बांड में संदिग्ध भूमिका के खिलाफ राष्ट्रव्यापी विरोध कार्यक्रम के तहत एसबीआई के मुख्यालय पर एकत्र हुए। यहां बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने चुनावी बान्ड पर मोदी सरकार और एसबीआई की कथित भूमिका के खिलाफ कड़े शब्दों में निन्दा की। कहा सर्वोच्च न्यायालय की कड़क टिप्पणी और निर्णय के बावजूद एसबीआई के प्रबन्धक वर्ग की गैरजिम्मेदाराना रवैये की आलोचना करते हुये चुनावी बॉन्ड की खुलासे की मांग की है। इस मौके पर सीपीएम राज्य सचिव राजेन्द्र नेगी, सीपीएम एमएल के राज्य सचिव इन्द्रेश मैखुरी, सीपीआई के एसएस रजवार‌, सीपीआई एम जिला सचिव राजेंद्र पुरोहित, देहरादून सचिव अनन्त आकाश, किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, महामंत्री गंगाधर नौटियाल, कमरूद्दीन, माला गुरुंग, एसएफआई महामंत्री हिमांशु चौहान, शैलेन्द्र परमार, मनोज कुंवर, उमा नौटियाल, सीटू के किशन गुनियाल,भगवंत पयाल, रविंद्र नौडियाल, राम सिंह भंडारी, मामचंद, होशियार सिंह,महिपाल सिंह, इन्द्रेश नौटियाल, कमलेश खन्तवाल साक्षी, एनएस पंवार,अर्जुन रावत मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *