आयुष रक्षा किट बांटी
रुडक़ी
बुधवार को जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा विभाग की ओर से खानपुर में कोरोना के फ्रंटलाइन वर्करों को आयुष रक्षा किट वितरित की गई। खानपुर के मिर्जापुर सादात के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के प्रभारी डा. विनोद चंद्र शाह ने कहा कि आयुष किट में आयुष क्वाथ के अलावा अश्वगंधा वटी व संशमणि वटी शामिल हैं। इनके प्रयोग से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। उन्होंने इसके अलावा नियमित योग, व्यायाम करने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने का भी सुझाव दिया। इसके बाद खानपुर थाने के पुलिसकर्मियों और खंड विकास कार्यालय के कर्मचारियों को आयुष रक्षा किट दी गई। उनके साथ परवीन नेगी, अनिल कुमार भी मौजूद रहे।