किसान सेवा समिति में किसानों का धरना जारी
रुडक़ी। किसान सेवा सहकारी समिति नारसन में तालाबंदी कर गुरुवार को भी विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का धरना जारी रहा। किसानों को समय से उर्वरक नहीं मिल पा रहा है। समिति से जुड़े अन्य कार्य भी प्रभावित होने से किसानों में समिति प्रबंधन के खिलाफ भारी नाराजगी है। बुधवार को किसानों ने समिति में प्रदर्शन करते हुए तालाबंदी कर दी थी। भारतीय किसान यूनियन नेता अरविंद कुमार राठी का कहना है कि करीब दो माह से किसान सेवा सहकारी समिति की सभी व्यवस्थाएं खराब हो गई हैं। समिति का कोई बड़ा अधिकारी भी मौके पर नहीं मिलता। किसानों को कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया जाता। बताया जा रहा है कि यहां नई नियुक्तियों को लेकर विवाद चल रहा है। जिस कारण सारी व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है। गुरुवार को भी बड़ी संख्या में किसानों ने समिति गेट पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। कहा कि जब तक समिति की व्यवस्था और किसानों को उर्वरक नहीं मिलेगा तब तक लगातार धरना जारी रहेगा। इस दौरान अरविंद राठी, हरदीप राठी, सोनवीर सिंह, सुनील सिंह, राजकमल, मेजर राणा, रोहित राणा, मनोज राठी, कुलदीप तोमर, किरणपाल, देवेंद्र, अभिजीत, सुनील, ओमपाल सिंह, टीटू मुखिया खेड़ाजट्ट, हरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह आदि किसान मौजूद रहे।