डोर टू डोर  बिल देगी जल संस्थान की 8 टीमें

रुड़की।  जल संस्थान की टीम ने उपभोक्ताओं के घर डोर टू डोर पानी का बिल पहुंचाने के लिए कमर कस ली है। विभाग की ओर से बनाई गई आठ टीमें घर तक पहुंचाएंगी। अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी भी कर्मचारी ने बिल पहुंचाने में आनाकानी की तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिल्ड में निकले कर्मचारियों को फोन लोकेशन ऑन रखनी होगी। इसके अलावा बिल देते वक्त कनेक्शन धारक के साथ फोटो खींचकर अधिकारियों को भेजनी है। ताकि टीम में शामिल कर्मचारियों की जानकारी अधिकारियों तक पहुंच सके। इसके अलावा मेन ऑफ द मंथ का खिताब भी बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारी को मिलेगा। जल संस्थान के शहर में हजारों कनेक्शन है। जिनको सुबह और शाम के वक्त पानी की सप्लाई की जाती है। चार माह में पानी का बिल भेजा जाता है। बुधवार को जल संस्थान ने पानी के बिल डोर टू डोर पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। विभागीय कर्मचारी सुबह से ही पानी के बिलों को बांटने के लिए रणनीति बनाने के लिए कार्यालय में जमा हो गए थे। विभाग की ओर से आठ टीमें बनाई गई है जो रुड़की के कनेक्शन धारकों के घर डोर टू डोर जाकर पानी के बिल देंगे। अपर सहायक अभियंता हिमांशु त्यागी ने बताया कि डोर टू डोर जाकर पानी के बिल दिए जा रहे है। बिल बांटने वाले कर्मचारियों की लोकेशन पर नजर रखी जा रही है। गुरुवार को खंजरपुर, आवास विकास और मोहल्ला सोत आदि क्षेत्रों में पानी के बिल बांटे गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *