संघ ने हिन्दू साम्राज्य दिवस मनाया

रुडक़ी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने वचुर्वल वैठक के जरिए प्रो. मुकुन्द लाल की अध्यक्षता में हिन्दू साम्राज्य दिवस मनाया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अब जाग उठो कमर कसो, मंजिल की राह बुलाती है, गीत से किया गया। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि औरंगजेब के शासन में हिन्दूओं के जबरन धर्मान्तरण, अत्याचार किएजा रहे थे, तब यह सोचना भी मुश्किल था कि कभी हिन्दू भी राजा बन सकता है। ऐसे समय मे छत्रपति शिवाजी ने हिन्दू पद पादशाही की स्थापना कर समर्थ गुरु रामदास को गददी सौंपकर गुरु की आज्ञा से स्वराज स्थापित किया। शिवाजी महाराज ने 276 लड़ाइयां लड़ी और सभी में विजय प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। 360 किले उनके अधीन थे। देश की एकता, अखण्डता तथा सुरक्षा के लिए शिवाजी महाराज के आदर्शों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *