पत्रकारों पर अनर्गल आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सिद्धू
हरिद्वार। उत्तराखंड के मीडिया कर्मियों की प्रमुख संस्था नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड) की जनपद इकाई ने भाजपा नेता सचिन बेनीवाल द्वारा विगत दिनों सोशल मीडिया पर पत्रकार और पत्रकारिता पर की गयी अनर्गल टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यूनियन ने उनसे पत्रकार का नाम उजागर करने की मांग की है। यूनियन के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा है कि बिना किसी ठोस प्रमाण के पत्रकार पर पत्रकारिता को बेचने के आरोप लगाने वाले बेनीवाल को या तो साक्ष्यों के साथ पत्रकारों के सामने आना चाहिए। अन्यथा सोशल मीडिया पर अनर्गल पोस्ट डालकर पत्रकारिता को बदनाम करने के लिए उन्हें पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए। सिद्धू ने कहा कि यदि बेनीवाल को किसी प्रकार की शिकायत थी, तो कार्रवाई के लिए उसे प्रमाणों के साथ संबंधित पत्रकार संस्थाओं व पुलिस के समक्ष रखना चाहिए था। लेकिन जिस तरह से वे सोशल मीडिया और दूसरे तरीकों से पत्रकारिता पर आक्षेप लगा रहे हैं। वह घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। इसके लिए उन्हें सार्वजनिक रूप से पत्रकारों से माफी मांगनी चाहिए। जनसमस्याओं के समाधान व देश के विकास में अहम योगदान करने वाले पत्रकारो पर अनर्गल आरोपों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।