बिजली और पानी के कनेक्शन न काटे जाएं
नई टिहरी। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि कोरोना के चलते आर्थिक संकट से गुजर रहे प्रदेशवासियों के बिजली व पानी के कनेक्शन काटने करने की कार्यवाही रोकने की मांग विधायकों ने मिलकर मुख्यमंत्री से की है। मुख्यमंत्री धामी से इस बाबत कनेक्शन काटने के निर्देश जारी किए हैं। उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी से विधायकों के शिष्ट मंडल में विशन सिंह चुफाल, मुन्ना सिंह चौहान, सरिता आर्य, सुरेश गड़िया, सरिता आर्य, सुरेश चौहान और खजान दास ने मुलाकात कर बिजली व पानी के कनेक्शन न काटने की मांग रखी। जिस पर सीएम के निर्देशों पर आईएएस आनंव वर्धन ने बताया कि सभी विभागों को बिजली व पानी के कनेक्शन न काटने के निर्देश दे दिए गए हैं।