डायट में तीन दिवसीय साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यशाला आयोजित
रुद्रपुर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार को तीन दिवसीव बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले के बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भाषा और गणित की बारीकियों को सिखाया गया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित कार्यशाला में जिले के बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भाषा और गणित की बारीकियों को सिखाया गया। प्रशिक्षक करूणेश जोशी, राजीव शर्मा, रघुवेन्द्र सिंह एवं शंभूदत्त जोशी ने कार्यशाला के पहले चरण में निपुण भारत मिशन पर प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में जिले के बेसिक स्कूलों के 140 प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया। डायट में चार प्रशिक्षण केन्द्र बनाये गये। प्रत्येक केन्द्र पर 40-40 प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया। डायट की मीडिया प्रभारी डॉ़ अजन्ता जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण का पहला चरण 5 सितंबर तक चलेगा।