आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया श्रावणी उपाकर्म और संस्कृत दिवस 

ऋषिकेश

तीर्थनगरी ऋषिकेश में संस्कृत महाविद्यालयों में श्रावणी उपाकर्म और संस्कृत दिवस आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। श्रावणी उपाकर्म पर नए बटुक ब्रह्मचारियों का उपनयन यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। रविवार को श्री दर्शन महाविद्यालय मुनिकीरेती में श्रावणी पर्व पर नए बटुक ब्रह्मचारियों का वेदाध्ययन हेतु उपनयन यज्ञोपवीत संस्कार किया गया। सुबह आचार्य आशीष जुयाल एवं आचार्य शान्ति प्रसाद मैठानी ने बटुकों से सामूहिक गणपति पूजन और गंगा तट पर स्नान करवाया गया। साथ ही प्रायश्चित्त यज्ञ, यज्ञोपवीत धारण, गायत्री दीक्षा दी। महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओम प्रकाश नेगी, विद्यालय अध्यक्ष वंशीधर पोखरियाल, विद्यालय प्रबंधक संजय शास्त्री, मुनिकीरेती पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, मदन मोहन शर्मा, रवि शास्त्री, दुर्गा नौटियाल, सत्येश्वर डिमरी, कमल डिमरी, सुशील नौटियाल, मुकेश बहुगुणा, सीमा मैठाणी, राम प्रसाद सेमवाल, अनूप सिंह रावत, पूर्णानन्द सिलस्वाल, प्यारे लाल तिवारी, गोपी सिलस्वाल मौजूद रहे। वहीं, श्रीवेद महाविद्यालय में श्रावणी उपाकर्म पर नवीन प्रवेश करने वाले 25 संस्कृत छात्रों का उपनयन संस्कार किया गया। मौके पर प्रधानाचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल, प्रबंधक रविंद्र किशोर शास्त्री, सुनील दत्त बिजल्वाण, भगवती प्रसाद थपलियाल, अजीत प्रकाश नवानी, संगीता जेठुड़ी, वंशीधर सिलस्वाल, चंद्रप्रकाश आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *