सहसपुर पुलिस ने किया 14आरोपियों पर गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज

विकासनगर

आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सख्ती से निपटने व अपराधों पर रोक लगाने के लिए सहसपुर पुलिस ने सख्त कदम उठाये हैं। पुलिस ने गौवंश चोरी व गौकशी करने के कई मामलों में शामिल आरोपियों और गिरोह बनाकर लोगों से जमीनों की धोखाधड़ी करने वाले चौदह आरोपियों के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। सहसपुर थाना पुलिस ने गो तस्करी के मामले में गांव खुशालपुर के दस लोगों जिनके खिलाफ थाना सहसपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पशुपालकों के घरों से गौवंश चोरी करने व फिर गौवंश की हत्या करने के मामले में आरोपित मो. फरमान पुत्र इरफान, मो. सलमान पुत्र इकराम, सलमान पुत्र शमशीर, मुंतजिर पुत्र जमील, फैजान पुत्र इकराम, कादिर पुत्र तदस्दुक, जाबिर उर्फ जागीर पुत्र तदस्दुक, अकरम उर्फ निन्ना उर्फ भूरा पुत्र इस्लाम, मोसीन पुत्र यामीन व सादिक पुत्र जब्बार सभी निवासी खुशालपुर के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। वहीं पुलिस ने गिरोह बनाकर लोगों की जमीनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीनों को हड़पने, उसके बाद लोगों को गुमराह कर जमीनों का एक से अधिक बार कई ग्राहकों को लाखों रुपये वसूल कर बेचने के मामले चार सौ बीसी सहित कई आपराधिक मामलों के चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। जिनमें नाजिम पुत्र नूर हसन निवासी कल्याणापुर विकासनगर, इदरीश पुत्र मंजूरा निवासी हुसैनपुर थाना देहात सहारनपुर यूपी, जितेंद्र कुमार पुत्र सोहन सिंह निवासी ग्राम हैदरपुर थाना कैराना शामली यूपी व रामवीर पुत्र चंद्रपाल निवासी सुनहरा रुडक़ी जिला हरिद्वार शामिल हैं। थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि गौकशी के आरोपियों के खिलाफ गौवंश चोरी व गौकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं संगठित गिरोह बनाकर लोगों की जमीनों को फर्जी दस्तावेजों के जरिये हड़पने, जमीनों को कई कई बार खरीद फरोख्त लोगों को बेचने व लाखों रुपये हड़पने के कई मुकदमे दर्ज हैं। जिनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई कर जांच पड़ताल शुरू की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *