आपदा पर राजनीति करना सही नहीं: तीरथ

 

गोपेश्‍वर

गढ़वाल सांसद और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आपदा पर राजनीति करना सही नहीं है। रानीपोखरी पुल टूटने के मामले में विपक्ष द्वारा पुल के नीचे अवैध खनन को कारण बताए जाने के जवाब में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि विपक्ष को जनता ने नकार दिया है। इसलिए खिसयानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत को देखते हुए अनर्गल बयानबाजी की जा रही है। रानीपोखरी का पुल आपदा से टूटा या खनन से यह तो विस्तृत जांच होने के बाद ही कहा जा सकता है।

रविवार दोपहर को यहां पहुंचे पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने कुंभ में कोरोना जांच घोटाले पर कहा कि इसके लिए उन्होंने एसआईटी जांच शुरू करवा दी थी। और वर्तमान में भी जांच चलकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से आर्थिक मंदी से लेकर कोविड संक्रमण के खिलाफ केंद्र और प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है। इस वैश्विक आपदा में कोई भूखा न रहे इसके लिए केंद्र सरकार ने 80 करोड़ लोगों को राशन दिया है। यही नहीं वैक्सीनेशन भी देश में तेजी से हो रहा है। इससे पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बूथ सत्यापन सहित योजनाओं की जानकारी दी। तीरथ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा दो तिहाही बहुमत से प्रदेश में सरकार बनाएगी। इस अवसर पर चमोली जिला प्रभारी विजय कप्रवाण, जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, महामंत्री समीर मिश्रा, मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद नेगी, मीडिया प्रभारी हेमंत सेमवाल, राकेश डिमरी, पंकज डिमरी, रमेश मैखुरी, पूर्व जिपं सदस्य गणेश शाह, राकेश नेगी, महिपाल नेगी, बृजेष बिष्ट, भूपाल टम्टा, धन सिंह, नगर अध्यक्ष नवीन नवानी, मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र भंडारी, नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, तेजेंद्र रावत आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *