सड़क निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: अग्रवाल

ऋषिकेश।

ऋषिकेश क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों के कार्यों में देरी पर विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को सड़कों के निर्माण कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों की गुणवता में गड़बड़ी पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही।
बुधवार को बैराज कैंप कार्यालय में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार के साथ बैठक की। उन्होंने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में लोनिवि द्वारा किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। कहा कि जिन सड़क निर्माण कार्य में लॉकडाउन एवं बरसात के कारण देरी हुई है, उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूरा किया जाए। जिन सड़कों का पैच वर्क कराया जाना है, उन्हें भी समय सीमा में पूर्ण किया जाए। क्षेत्र में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए, ताकि जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा सड़कों के लिए की गई 20 करोड़ की घोषणा के सापेक्ष प्रस्ताव शासन को प्रेषित किये जाए, जिससे उस पर त्वरित कार्रवाई हो सके एवं क्षेत्र में शेष बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य हो सके। जिन मार्गों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, उनकी शासन से धनराशि स्वीकृत कराएं और जिन सड़कों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उन पर काम शुरू करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *