परिवार नियोजन हर महिला का मूलभूत अधिकार:सीएमओ

गोरखपुर।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुधाकर पांडे ने कहा कि परिवार नियोजन हर महिला का मूलभूत अधिकार है। इसे दृष्टिगत रखते हुए हर माह में 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है, जहां एक ही विंडो पर महिलाओं को परिवार नियोजन के समस्त साधन उपलब्ध कराए जाते है। जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर में आयोजित खुशहाल परिवार दिवस के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। प्रमुख अधीक्षिका डॉ. नीना त्रिपाठी ने कहा की परिवार नियोजन के प्रमुख साधन छाया और अंतरा का अच्छा फीडबैक आ रहा है। अतः लाभार्थियों को इसके लिए अधिक प्रोत्साहित किए जाने की आवश्यकता है। इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधाकर पांडे प्रमुख अधीक्षिका डॉ नीना त्रिपाठी ने फीता काटकर खुशहाल परिवार दिवस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर इस अवसर पर एसीएमओ एके प्रसाद मंडलीय परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक मैनेजर अवनीश चंद्र प्रोग्राम मैनेजर पीएसआई केवल सिंह सिसोदिया हॉस्पिटल क्वालिटी मैनेजर डॉ. हेल्प डेस्क मैनेजर अमरनाथ जायसवाल मैट्रन रीता नर्स मेंटर श्रुति मिश्रा प्रियंका ज्योति समेत अनेक लोग उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *