लोनिवि ईई के स्थानांतरण की मांग को ठेकेदारों का धरना रहा जारी
उत्तरकाशी।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग बड़कोट में पंजीकृत ठेकेदारों का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शनिवार को छठे दिन भी जारी रहा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता की कार्यप्रणाली से खफा ठेकेदार बीते सोमवार से लोनिवि कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं तथा लोनिवि के अधिशासी अभियंता के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं । शनिवार को ठेकेदार संघ के अध्यक्ष दीवान सिंह असवाल, विजय बंधानी, सरदार सिंह रावत, अवतार सिंह रावत, वासुदेव डिमरी, नवीन प्रकाश बहुगुणा, किशन सिंह चौहान, मनमोहन सिंह, विनोद राणा, जितेंद्र सिंह, सुशील प्रसाद, विजेंदर, आशीष रावत, सुमन सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, बच्चन सिंह, जसवंत रावत, सोबेन्द्र सिंह रावत, वीर सिंह आदि ठेकेदारों का कहना है कि अधिशासी अभियंता द्वारा ठेकेदारों के साथ अभद्रता की गई तथा बेवजह से ठेकेदारों पर मनमाने नियम थोपे जा रहे हैं, जिन ठेकेदारों के हैसियत प्रमाण पत्र बने हुए हैं उन्हें भी परेशान करने की नीयत से जबरन वेरिफिकेशन के लिए भेजा जा रहा है। और कार्यालय में ठेकेदारों के मिलने का समय दिन के स्थान पर शाम को 4 से 5 बजे रखा गया है। जिससे दूर दराज के ठेकेदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदारों ने कहा कि यदि एक सप्ताह में यदि अधिशासी अभियंता का स्थानांतरण नहीं किया गया, तो एक सप्ताह बाद 11 अक्टूबर से लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी और आंदोलन तेज किया जाएगा तथा ईई के स्थानांतरण नही होने तक हड़ताल जारी रखने की भी चेतावनी दी।