ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में पूर्व हो चुका है शौचालय घोटाला

मोहन्द्रा।

शासन ग्रामीण क्षेत्रों में विकास व मूलभूत सुविधाएं देने के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, जिससे ग्राम पंचायतों में रहने वाले ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसके बाद भी ग्रामीणों को सुविधाएं नसीब नहीं हो रही हैं। हम बात कर रहे हैं पवई विधानसभा अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहन्द्रा की, जहां बीते दिनों समाचार पत्र द्वारा शौचालय निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार का मामला उजागर किया गया था तो वही अब ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में सीसी रोड, नाली व पुलिया निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। जागरुक ग्रामीणों ने जब ग्राम पंचायतों में हुए निर्माण कार्य की जानकारी निकाली तो वह भी स्तब्ध रह गये। जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत में करीब 30 लाख के ऐसे काम हैं जो मौके पर नहीं हुए और उनकी राशि निकल गई। इस संबंध में जब जिम्मेदारों से बात की गई तो सही जवाब नहीं मिला। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वर्ष 2020 से जुलाई 2021 तक ग्राम पंचायत ने निर्माण कार्यों में बड़े स्तर पर अनियतिताएं की गई। मोहन्द्रा के अनेक निवासियों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस संबंध में जांच कर कार्रवाई की जाये। ग्राम पंचायत मोहन्द्रा में कल्ला चौधरी के घर से आसाराम चौधरी के घर तक सीसी रोड, नाली निर्माण के लिए दस लाख 55 हजार 540 रुपए की राशि स्वीकृत की गई। जो राशि वर्ष 2020 में निकाल ली गई लेकिन मौके पर उक्त निर्माण कार्य नहीं कराया गया। मोहल्ले वासियों का कहना है कि हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि हमारे यहां सीसी व नाली का निर्माण स्वीकृत हुआ है हम इंतजार में थे कि काम जल्द शुरू होगा लेकिन जब जानकारी मिली कि बिना काम के पैसे निकल गये तो हम लोगों को मायूसी हाथ लगी, इसकी शिकायत हम लोग उच्च स्तर पर करके र्कावाही की मांग करेंगे। इसी प्रकार मोहन्द्रा में रैपुरा तिगड्डा से मुन्ना राजा के घर तक नाली निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ था, जिसकी लागत सात लाख 85 हजार 900 रुपए थी, लेकिन यहां भी काम हुए बिना वर्ष 2021 में राशि खर्च हो गई। जो जांच का विषय है। सीसी रोड नाली निर्माण बिहारी पटेल के घर से शाला तक सीसी रोड स्वीकृत हुई थी, जिसकी लागत राशि तीन लाख 23 हजार 809 थी। लेकिन यहां पर बिना काम के वर्ष 2020-21 में राशि आहरित हो गई और काम नहीं हुआ। पुलिया निर्माण इठ्हा रोड पर पुलिया निर्माण के लिए ग्रामीणों ने वर्षों इंतजार किया और इसके लिए शासन द्वारा नौ लाख 21 हजार 885 रुपए की राशि स्वीकृत की गई। लेकिन पुलिया निर्माण में भी ग्राम पंचायत द्वारा व्यापक स्तर पर अनियमितता कर बिना निर्माण के ही वर्ष 2020 में राशि निकाल ली गई। सीसी रोड निर्माण मोहन्द्रा में खटलईया चौरसिया के घर से पिम्मन सेन के घर तक सीसी रोड निर्माण के बिना ही वर्ष 2020 में दो लाख पांच हजार की राशि आहरित कर ली गई। इस प्रकार ग्राम पंचायत में बिना काम के राशि निकालना अधिकारियों की निष्क्रियता का परिणाम है। जिस संबंध में जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत की सरपंच से बात की तो उन्होंने बताया कि इस विषय में मुझे जानकारी नहीं है सरपंच सचिव का डोंगल बनता है और डोंगल ग्राम पंचायत सचिव के पास रहता है क्योंकि में महिला सरपंच होने के कारण हर बार कहीं नहीं जा सकती इसलिए सचिव के पास डोंगल रहता है और वही पैसे निकालते हैं पूर्व में ग्राम पंचायत में कई जगह कार्य चल रहे थे इसके कारण जितनी बार उन्होंने ओटीपी मंगाई मैंने उनको दे दी मुझे जानकारी नहीं है कि सचिव ने किस कार्य में कितना पैसा निकाल लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *