चढ़ार समाज में क्षत्रिय लिखने वालों पर होगी कार्यवाही: उमाशंकर

ललितपुर।

अखिल भारतीय चढ़ार समाज के द्वारा समाज में क्षत्रिय लिखने वालों पर सम्पूर्ण चढ़ार समाज द्वारा कानूनी कार्यवाही करने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। राष्ट्रीय चढ़ार समाज के युवा संगठन के मप्र मीडिया प्रभारी उमाशंकर राजाराम चढार निबोरा ने कहा कि समाज में कुछ लोग अपने आप को क्षत्रिय लिख रहे एबं मध्यप्रदेश में 13 नम्बर की जातिगत सूची में आने वाली सम्पूर्ण चढ़ार समाज को क्षत्रिय बोल रहे जो कि उचित नही है। जिससे चढ़ार समाज को मध्यप्रदेश में मिल रहे आरक्षण को खत्म करने की कोशिश कुछ लोगो द्वारा की जा रही। इन लोगो की जांच कर इनके जाती प्रमाण निरस्त किये जाने की मांग भी समाज ने की है। चढ़ार समाज में क्षत्रिय लिखने वाले लोग मध्य प्रदेश शासन के साथ भी धोखाधड़ी कर रहे। ये लोग एक तरफ अनुसूचित जाति वर्ग का जाती प्रमाण पत्र लेकर शासन से लाभ ले रहे और दूसरी ओर समाज को क्षत्रिय बोल रहे। राष्ट्रीय चढ़ार युवा संगठन का कहना है कि कुछ अन्य समाज के लोग हमारी चढ़ार समाज में आ गए है इनकी कानूनी रूप से जांच होनी चाहिए। आने वाले समय में युवा संगठन समस्त जिलों के कलेक्टर एबं पुलिस अधीक्षक को इन बाहरी लोगों की लिखित नाम सहित जानकारी देकर इनके जाती प्रमाण पत्र को निरस्त करने की मांग हेतु ज्ञापन सौंपेगा। इसी महत्वपूर्ण विषय को लेकर समाज के युवा संगठन द्वारा बैठक कर सामूहिक निर्णय लिया गया, जिसमें मप्र मीडिया प्रभारी उमाशंकर चढ़ार निबोरा, संदीप चढ़ार, मुकेश आठ्या, उत्तम आठ्या, बबलू चढ़ार, आंचल आठ्या, टीकारा आठ्या, रामदास सर्वाेहम, भूपेंद्र चढ़ार, राकेश चढ़ार, पीएस आठ्या, नितेश चढ़ार, विष्णु चढ़ार, मनमोहन चढ़ार, राजा चढ़ार आदि स्वजातीय जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *