भारतीय इच्टिी मार्केट बहुत जल्द ब्रिटेन को पछाड़ देगा
नई दिल्ली ।
भारतीय इच्टिी मार्केट बहुत जल्द ब्रिटेन को पीछे छोड़ दुनिया के टॉप-5 बाजारों में शामिल हो जाएगा। मार्केट कैपिटल के लिहाज से अपना घरेलू शेयर बाजार यूके से आगे निकलने की तैयारी में है। दरअसल ब्याज दरों के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने और खुदरा निवेश में तेजी की बदौलत भारतीय शेयर बाजार में काफी तेजी आई है। इस वजह से मार्केट कैप 37 फीसद बढ़कर 3.46 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंच चुका है।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक ब्रिटेन का इच्टिी मार्केट का मार्केट कैप 9 फीसद बढ़कर 3.59 लाख करोड़ डॉलर पर है, हालांकि सेकेड्री और डिपॉजटरीज रिसीट्स को मिला लिया जाए तो ब्रिटेन के इच्टिी मार्केट का मार्केट कैप बहुत ज्यादा है। ग्रोथ की संभावना और टेक सेक्टर में लिस्ट होने जा रही स्टार्टअप कंपनियों की बाढ़ के चलते भारत ब्रिटेन से बेहतर स्थिति में है। वहीं, ब्रेक्जिट के बाद से ब्रिटेन की इकॉनमी अब भी अनिश्चतताओं से घिरी हुई है।
भारत का घरेलू स्टॉक मार्केट बहुत आकर्षक
लंदन एंड कैपिटल एसेट मैनेजमेंट में इच्टिीज के हेड क्रशद्दद्गह्म् छ्वशठ्ठद्गह्य ने कहा कि भारत का घरेलू स्टॉक मार्केट बहुत आकर्षक है और सुधारवादी कदमों से देश के तेजी से आगे बढऩे की उम्मीद है। दूसरी ओर ब्रिटेन की इकॉनमी ब्रेक्जिट रेफरेंडम के नतीजों के बाद से संघर्ष कर रही है। सेंसेक्स पिछले साल यानी मार्च 2020 के बाद से 130 फीसद उछल चुका है।