वाहनों से बैटरे चोरी करते तीन चोरों को पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा
काशीपुर
पुलिस का स्टीकर लगी बाइक में आये तीन चोरों को लोगों ने वाहनों से बैटरे चोरी करते रंगेहाथ पकड़कर पिटाई लगाने के बाद मौके पर पहुंची सीपीयू के सुर्पुद कर दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। कोर्ट रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास एक फाइनेंस कंपनी का गोदाम है। जहां रिकवरी वाहनों को खड़ा किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से वाहनों से लगातार आठ बैटरे चोरी हो चुके हैं। बीते दिन बैटरे चोरी कर ले जाते कुछ युवक सीसीटीवी कैमरे में कैंद हुए थे। फाइनेंस कंपनी कर्मचारी इसको लेकर सतर्क थे। मंगलवार को पुलिस के स्टीकर लगी बाइक से तीन युवक पहुंचे और बैटरी चोरी करने लगे। इस पर लोगों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया और पिटाई लगानी शुरू कर दी। वहीं सूचना पर सीपीयू दरोगा शंकर सिंह बिष्ट, कांस्टेबलसुनील भदोला, सुरेंद्र रावत मौके पर पहुंच गये। इस पर लोगों ने आरोपियों को सीपीयू के सुर्पुद कर दिया। वहीं फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की।