सुलभ शौचालय बंद, यात्री परेशान
चम्पावत
उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के बस स्टेशन के पास एक मात्र सुलभ शौचालय करीब डेढ महीने से बंद पड़ा हुआ है। लोगों ने परेशानियों को देखते हुए नगर पंचायत से जल्द शौचालय को शुरू करने की मांग उठाई।
रोडवेज बस स्टेशन के सामने बना शुलभ शौचालय करीब डेढ माह से बंद पड़ा हुआ है। यात्री सोबन सिंह, महेश राम, दिनेश कुमार, सरस्वती देवी, कुसुम तिवारी, राजेन्द्र कुमार आदि ने बताया कि रोडवेज के सामने मात्र एक सुलभ शौचालय बना हुआ है। जिसके बंद होने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोडवेज के पास अपना शुलभ शौचालय न होने कारण रोडवेज कर्मचारी भी इसी शौचालय में आते हैं। कहने भर के लिए रोडवेज के सामने दूसरा हाइटेक शौचालय भी बना है, लेकिन देखभाल और पानी न होने से जब से बना है बंद ही पड़ा है। उन्होंने जल्द नगर पंचायत से शुलभ शौचालय खोलने की मांग उठाई। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने बताया कि शौचालय में मरम्मत कार्य किया जा रहा है। जल्द ही इसका कार्य पूर्ण करके खोल दिया जाएगा।