संस्कार भारती ने आयोजित किया परिवार मिलन

झांसी।

संस्कार भारती जिला झाँसी द्वारा परिवार मिलन समारोह का आयोजन पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह संयोजक नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता व उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के उपाध्यक्ष डा.धन्नूलाल गौतम के मुख्य आतिथ्य में श्री गणेश सत्संग भवन , खण्डेराव गेट पर आयोजित किया गया।समारोह का संचालन करते हुए जिला सचिव डा.रामशंकर भारती ने कहा कि संस्कार भारती के छैः उत्सवों के माध्यम से संपूर्ण समाज पारस्परिक मिलन , सद्भाव तथा अपने राष्ट्रीय जीवनमूल्यों की प्रतिष्ठा करने हेतु आयोजित होते हैं।इस अवसर पर वरिष्ठ रंगकर्मी रामस्वरुप चक के निर्देशन में माता प्रसाद शाक्य द्वारा भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक नाटिका का प्रभावी मंचन किया गया। वहीं लोकनाट्य विधा संयोजक सीताराम कुशवाहा की संगीत मण्डली द्वारा विवाह बधाई गीत , व राष्ट्रीय गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दीं गयीं। लोकगायक अतरसिंह , लालसिंह व नर्तक कमलेश वर्मा की जुगलबंदी ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. धन्नूलाल गौतम जी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर विचार व्यक्त किए। वहीं समारोह के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने संस्कार भारती के राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए परिवार मिलन जैसे उत्सवों की परंपरा पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला संयोजक पवन तूफान ने अपने भक्ति गीतों से सभी को आनंदित किया। किशन सोनी जी ने भजन गायन किया। कामिनी वघेल, दीप्ति राठौर , वंदना अग्रवाल ने भी अपने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। श्याम शरण नायक सत्य ने देशगान गाया। इस मौके पर प्राचीन कला प्रमुख दीप्ति राठौर , किरण गुप्ता , कुसुमलता, मनमोहन मनु , हरनारायण सविता , प्रवीण सिंह राजा ,अमर सोनी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
परिवार मिलन कार्यक्रम की संयोजिका कामिनी वघेल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया । समारोह का संचालन डा.रामशंकर भारती ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *