पेड़ से लटकता मिला किशोरी का शव
,अमेठी।
थानाक्षेत्र अंतर्गत अजबगढ़ की रहने वाली राधना 16 वर्ष पुत्री राम कैलाश ने कल रात ग्राम के उत्तर तरफ तालाब पर स्थित लिप्ट्स के पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली देर रात जब बेटी वापस नहीं लौटी तो माँ व पिता द्वारा ढूंढने के पूरा प्रयास किया गया पर कहीं पता नहीं चला। सुबह होते पता चला कि राधना तालाब पर पेड़ से लटकी हुई है परिजन के पहुंचने पर देखा कि दुप्पट्टे से ही लाश लटकी हुई हैं लड़की की मां द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी थाना प्रभारी धीरेन्द्र यादव खुद मौके का निरीक्षण करते हुए शव का पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया । गांव में जानकारी करने पर पता चला कि राम कैलाश का मृतक की मां से पारिवारिक कलह थी लड़की के पिता ने दूसरी शादी कर ली थी।