वृद्ध ने फांसी लगाकर दी जान
कानपुर।
नौबस्ता के गंगापुर कॉलोनी निवासी गजराज सिंह (56) ने सोमवार सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित अपने एक अन्य घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर तक उनके न आने पर जब पत्नी गुड्डी देवी वहां पहुंची पंखे के कुंडे से रस्सी के सहारे उनका शव फंदे पर लटकता मिला। पति का शव देख उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी पाकर बेटा अभिजीत भी वहां पहुंचा उसने बताया कि काफी समय से पिता अवसाद में चल रहे थे जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।