जागर सम्राट प्रीतम के गीतों पर जमकर झूमे लोग

ऋषिकेश।

कांग्रेस देवप्रयाग जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण के 43वें जन्मदिन पर कांग्रेस की ओर से रस्यांण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण के गीतों पर लोग जमकर झूमे। बुधवार को चौदहबीघा नया पुल के पास कांग्रेस के रस्यांण कार्यक्रम का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एवं कांग्रेस के नेता मनीष खंडूरी ने दीप जलाकर किया। कहा कि इस तरह के सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संस्कृति को पहचान मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं। इसके बाद जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ने गढ़वाली गीतों की प्रस्तुतियां देकर लोगों को पंडाल में झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ उन्होंने जागर गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम संयोजक लोकगायक विनोद बिजल्वाण ने बताया कि रस्यांण कार्यक्रम संस्कृति के संवर्धन, संरक्षण के लिए आयाोजित किया गया। संस्कृति को युवा पीढ़ी अच्छी से तरह जान सके।
कार्यक्रम में लोगों ने गढ़वाली व्यंजन स्वाला, पकौड़ों का स्वाद भी चखा। मौके पर मुनिकीरेती ढालवाला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महावीर खरोला, जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल, अनिल रावत, दिनेश सकलानी, रोहित चौहान, संतोष पैन्यूली, सुजीत कुड़ियाल, मोहित चौहान, मुकेश चौहान, अमन चौहान विजेंद्र पयाल, विनोद सकलानी, पदमा सेमवाल, सुषमा नौटियाल, सुषमा नेगी, विपमाल नौटियाल, प्रमिता बिजल्वाण, उर्मिला ममगाईं, अमित बलूनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *