62वें इंडियन ऑयल स्थापना दिवस
लखनऊ
आज अपने 62वें इंडियन ऑयल स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर ब्व्ब्व् गोमती नगर से डॉण् उत्तीय भट्टाचार्यए कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुखए उत्तर प्रदेश .1 ने ष्प्योर और पूरा दोनो हीष् अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर परए परम वीर चक्रए दिवंगत कप्तान मनोज पांडे के पिताए श्री गोपी चंद पांडे मुख्य अतिथि रहे। श्री सुब्रत कर सीजीएम ;आरएसद्ध यूपीएसओ.प्ए श्री मनीष अग्रवालए डिवीजनल रिटेल हेडए लखनऊ डिवीजनल ऑफिसए श्री उपंश कुमारए वरिष्ठ प्रबंधकए ;आरएसद्ध यूपीएसओ.प् के साथ स्थानीय डीलरों और सम्मानित ग्राहक भी समारोह में शामिल हुए।