उकिमो ने मांगा गेहूं के नुकसान का मुआवजा
रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा ने लक्सर के शेखपुरी गांव में बैठक की। बैठक में किसानों ने पिछले महीने हुई बेमौसमी बारिश के कारण गेहूं की फसल को हुए नुकसान का मुद्दा उठाया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष महकार सिंह ने कहा कि संगठन किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग प्रशासन से करेगा। बैठक के बाद उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन भी प्रेषित किया। बैठक में दुष्यंत चौधरी, संदीप कुमार, नरेंद्र सिंह, प्रधान सतवीर सिंह, मुन्नु चौधरी, राव कामिल, सतवीर झबरेड़ी सहित काफी किसान मौजूद रहे।